भाजपाइयों ने घरों में जाकर दी योजनाओं की जानकारियां
हरिद्वार। विधायक मदन कौशिक ने उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में महाजनसंपर्क अभियान के तहत खड़खड़ी बाजार और गली-मोहल्लों में व्यापारियों और आम जनमानस से संपर्क किया। इस दौरान भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति-नीति और भविष्य की जनहित में तैयार योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। शनिवार को उतरी हरिद्वार में महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता सुनील सेठी के संयोजन में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक मदन कौशिक ने व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता को महाजनसंपर्क अभियान से जुड़ने के लिए आभार जताया। विधायक ने उतराखंड को लेकर भविष्य की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए देश को मजबूत करने की अपील की। भाजपा नेता सुनील सेठी ने कहा कि जिस प्रकार मदन कौशिक के नेतृत्व में पूरे लोकसभा क्षेत्र में महाजनसंपर्क अभियान डोर टू डोर चलाया जा रहा है निश्चित ही वो हर वर्गीय हर नागरिक को इससे जोड़ने का काम करते हुए आगामी 2024 में प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का काम करेगा। मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि हर व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है, जो निश्चित ही लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने का काम करेगी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा, खड़खड़ेश्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, संजय कालरा, कुलदीप सिंह, ड़ श्याम पुरी, नितेश गिरी, सचिन अग्रवाल, पवन पंडित, दीपक कुमार, रमेश चंद, आशीष अग्रवाल, चरण सिंह, अनिल कुमार, विनोद गिरी, राजू कुमार, दीपक मेहता, राहुल शर्मा आदि शामिल रहे।