भाजपा ने शुरू की प्रबुुद्धजन सम्मेलन की तैयारियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की छह विधानसभा सीटों पर प्रबुुद्धजन सम्मेलन सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत आमजन को केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत ने बताया कि जिले में श्रीनगर, पौड़ी ,कोटद्वार, यमकेश्वर, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन में प्रभुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है। बताय कि प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी को संयोजक बनाया गया है। सह संयोजक कैलाश खुल्बे, नीलम मैंदोलिया, जय सिंह रावत और भरत लाल को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर विधानसभा का प्रबुद्धजन सम्मेलन 21 अक्तूबर को पैठाणी में, पौड़ी विधानसभा का सम्मेलन 22 अक्तूबर को नगर पालिका हॉल में, कोटद्वार विधानसभा का सम्मेलन 23 अक्तूबर को कैलाश ग्रैंड होटल में, यमकेश्वर विधानसभा का सम्मेलन 24 अक्तूबर को द्वारीखाल में, चौबट्टाखाल विधानसभा का सम्मेलन 25 अक्तूबर को चौबट्टाखाल व लैंसडाउन विधानसभा का सम्मेलन भी 25 अक्तूबर को रिखणीखाल में किया जाएगा। बताया कि हर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु उस विधानसभा के विधायक, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही प्रदेश से हर विधानसभा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में एक-एक वक्ता भी प्रबुद्धजन सम्मेलन को सफल बनाने हेतु पहुंचेंगे। बताया कि सम्मेलन में विधानसभा के हर बूथ से 10 प्रबुद्धजन, विधानसभा के जनप्रतिनिधि, विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्णकालिक, विधानसभा के विधायक, विधानसभा के तहत रहने वाले जिला और प्रदेश के पदाधिकारी भी रहेंगे।