चमोली। सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर भाजपाइयों ने खादी के उत्पाद खरीदकर बापू को श्रद्घांजलि दी। इस दौरान भाजपाइयों ने खादी के साथ ही स्वदेशी अपनाने की अपील की। भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कर्ण मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गणेश शाह, महिला मोर्चा की शशि खंडूड़ी, चेतन मनोड़ी, आलम सिंह, ममता राणा, आशा डिमरी, सरोज हटवाल, महिपाल सोनियाल आदि शामिल थे।