मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने किया 6 साल के लिए बर्खास्त, मंत्री मंडल से भी हुए बाहर
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : कोटद्वार विधायक व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है। इतना ही नहीं हरक को मंत्री मंडल से भी बाहर कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेतृत्व ने नाराज हरक को मनाने की हर संभव कोशिश की थी, लेकिन हरक नहीं माने। इसके अलावा उनके कांग्रेस के संपर्क में आने की खबरों के बाद भाजपा ने उक्त कार्रवाई को मूर्त रूप दिया।
बता दें कि कोटद्वार विधायक व काबीना मंत्री हरक सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी से बगावत को लेकर काफी समय से चर्चाओं में थे। पिछले दिनों वह पार्टी की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देहरादून में हुई कोर ग्रुप की बैठक से भी नदारद रहे। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेसी हाईकमान से भी लगातार बैठकें कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर भाजपा ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।