भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार विधानसभा को विकास में 15 साल पीछे धकेला
कांग्रेसियों ने डीडीए को समाप्त करने, रोजगार देने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने, बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर दुर्गापुरी में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री ने कोटद्वार विधानसभा में लागू जिला विकास प्राधिकरण को लोगों की जेबों पर डाका डालने वाला काला कानून बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार विधानसभा विकास के क्षेत्र में 15 साल पीछे चली गई है। भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग, मेडिकल कॉलेज, कण्वाश्रण का समग्र विकास, रोड़वेज बस अड्डे का निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय सहित महत्वाकांक्षी योजनाओं को ठप कर दिया गया है।
भाबर में एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले तो जनता की बिना रायसुमारी के कोटद्वार वासियों पर नगर निगम थोप दिया है, फिर विकास प्राधिकरण लागू कर गरीब एवं बेसहारा लोगों की जेबों में डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण को लागू करने के लिए कोई पैमाना तय नहीं किया गया है, लोगों को मकान बनाने के लिए विकास प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ रहे है, प्राधिकरण लोगों से मनमाने पैसे वसूल रहा है। पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार के साढे़ तीन साल के कार्यकाल को घोर निराशाजनक बताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार का वादा करने वाली सरकार ने रोजगार के साधन उपलब्ध न करवाकर बेरोजगारों के साथ घोर अन्याय किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कोटद्वार सहित पूरे प्रदेश में इंडस्ट्रीयल एरिया एवं सिडकुलों की स्थापना करते हुए हजारों युवकों को नौकरी दिलाने का काम किया है, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब सिडकुलों में स्थापित इंडस्ट्री भी बंदी के कागार पर पहुंच गयी है। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, विनीता भारती, पार्षद सूरज प्रसाद कांति, विजय रावत, बलवीर सिंह रावत, विनोद रावत, अनूप नेगी, वीरेन्द्र सिंह, पवन नेगी, शेखर सिंह, कुलदीप सिंह रावत, बलवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह, जय प्रकाश, विमला देवी, सतेन्द्र ंिसंह नेगी, सुमित्रा देवी, जशोदा देवी, मंगत सिंह, धीरज लाल, श्रीधर प्रसाद केष्टवाल आदि उपस्थित रहे।