भाजपा सरकार में कोटद्वार विधानसभा में विकास कार्य ठप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में वन क्षेत्र से सटे गांवों में हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए सुरक्षा दीवार बनाई गई थी, लेकिन देखरेख के अभाव में सुरक्षा दीवार जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से हाथी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद कर रहे है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक की उदासीनता के कारण कोटद्वार विधानसभा विकास में पिछड़ गई है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में कोटद्वार में विकास कार्य ठप पड़े हुए है।
लालपानी सनेह का क्षेत्र भ्रमण करते हुए हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2013-14 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रामपुर क्षेत्र से लेकर सनेह तक लगभग पंद्रह सौ मीटर हाथी सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाया गया था। सुरक्षा दीवार बनने के बाद हाथियों का आबादी क्षेत्र में घुसना रूक गया था। वर्ष 2017 में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सुरक्षा दीवार की मरम्मत नहीं हो पाई, जिस कारण दीवार जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। आलम यह है कि हाथी सांय होते हुए खेतों में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे है। हाथी बगीचों में घुसकर पेड़-पौधों एवं साग सब्जी को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे है। पूर्व काबीना मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता के कारण विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए है। उन्होंने विधानसभा के अतंर्गत झंडीचौड, सिगड्डी, मवाकोट, कलालघाटी, लालपानी, सनेह सहित अन्य जगहों पर हाथी सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग की है। इस मौके पर महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, पार्षद अनिल रावत, अतुल कोटनाला, कमल किशोर, शारदा प्रसाद, कुलदीप सकलानी, नरेन्द्र सिंह, गणेश भट्ट, सुरेन्द्र कुमार, लोचन राणा, शाकम्बर सिंह, पान सिंह अधिकारी, नत्थू सिह अधिकारी आदि मौजूद थे।