नव दुर्गा मंदिर में भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

नई टिहरी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्री राम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में चलाये जा रहे सांस्तिक उत्सव के तहत भाजपाइयों ने नई टिहरी मंडल के अध्यक्ष गोपी राम चमोली अगुआई में नव दुर्गा मंदिर बौराड़ी में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। मंगलवार को नव दुर्गा मंदिर में भाजपाईयों का व्यापक स्वच्छता अभियान चला। अभियान चलाते हुए नई टिहरी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली ने कहा कि सांस्तिक उत्सव पूरे जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल के निर्देशन में धूमधाम मनाया जा रहा है। सांस्तिक उत्सव के तहत मंदिरों-मठों की सफाई, नगर पालिका व ग्राम सभाओं के सार्वनिक स्थलों की सफाई सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान मंदिरों की साज-सज्जा के साथ ही कीर्तन व भजनों का भी आयोजन किया जा रहा है। सांस्तिक उत्सव को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही पूरे समाज को राममय करने का काम पूरी तत्परता से भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कर रहे हैं। सफाई अभियान में नई टिहरी के मंडल अध्यक्ष गोपी राम चमोली, भाजपा के जिला महामंत्री उदय रावत, विजय कठैत, उर्मिला राणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौफीक अहमद सहित दर्जनों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *