नई टिहरी। नगर पालिका टिहरी से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के चुनाव संचालन के लिए यहां बौराड़ी बाजार में भाजपा ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। रविवार को जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और भाजपा प्रत्याशी मस्ता नेगी ने पूजा-अर्चना करा कर चुनाव कार्यालय शुरू कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही टिहरी शहर को विकास के पथ पर ले जा सकती है। दुर्भाग्य से बीते एक दशक से ज्यादा समय से यहां भाजपा का अध्यक्ष न होने से विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों को जनता का सहयोग मिल रहा है, उससे निश्चित है कि इस बार नई टिहरी में कमल का फूल खिलेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक धन सिंह नेगी, ब्लॉक जाखणीधार की प्रशासक सुनीता देवी, डीडी बेलवाल, उदय रावत, गोपीराम चमोली, डॉ. प्रमोद उनियाल, सुशील बहुगुणा, अनीता कंडियाल, सरोज बहुगुणा, लीला मखलोगा, आनंदी नेगी, बलवंत रावत, रमेश रतूड़ी, जयेंद्र पंवार, खेमराज रावत, विनीत उनियाल, राकेश लवली, बालकृष्ण भट्ट आदि मौजूद रहे।