काशीपुर। खिलेंद्र चौधरी भाजपा के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर भाजपा ग्रामीण मंडल ने बार्डर, नादेही चीनी मिल गेस्ट हाउस, नगर मंडल ने भाजपा कार्यालय, बार एसोसिएशन कार्यालय एवं भाजपा के पूर्व नगराध्यक्ष कमल चौहान के निवास पर अधिवक्ताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेश महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से भाजपा की नीतियों एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही निकाय चुनाव में अभी से जुटने को कहा। इस दौरान पूर्व विधायक ड़ एसएम सिंघल, एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, मनोज पाल, सुधीर विश्नोई, डा़सुदेश, कमल चौहान, बलराम तोमर, खड़क सिंह, विनीत चौहान, प्राशीष, प्रमोद सिंह, रवि चौधरी, अरविंद चौहान, योगराज सिंह आदि मौजूद रहे।