जवानों की शहादत के बीच जश्न पर घेरी बीजेपी, विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा, विशेष सत्र में उठाएंगे मुद्दा

Spread the love

 

नई दिल्ली, एजेंसी।जी-20 समिट के सफल आयोजन के बाद बुधवार को बीजेपी के मुख्यालय में जश्न मना। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। बीजेपी के जश्न पर अब विपक्ष सवाल उठा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि आतंकवादियों से लड़ते हुए तीन अधिकारी शहीद हो गए, उस पर देश को गर्व है, लेकिन जब हमारे देश में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही तब भारत के प्रधानमंत्री जी-20 की सफलता के लिए जश्न मना रहे थे। आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि सरकार पर धिक्कार है कि जब एक तरफ शहीदों का जनाजा उठ रहा था, तब मोदी मोदी का नारा लगाकर जी-20 का सेलिब्रेशन मनाया गया। ये प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास सेना के लिए संवेदना का ट्वीट करने के लिए दो मिनट का समय नहीं है।
पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों को प्रधानमंत्री को मुहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की संसद में आम आदमी पार्टी ये मुद्दा उठाएगी। उधर, नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा है कि कौन कहता है कि आतंक समाप्त हो गया है। अब ट्रेंड आतंकी आ रहे हैं। रोज हमले हो रहे हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि रोज ही हमले हो रहे हैं और रोज एनकाउंटर हो रहा है। कौन कहता है आतंकवाद खत्म हो गया, यह खत्म नहीं होगा। अनंतनाग एकाउंटर में पाकिस्तान की साजिश को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लड़ाई से अमन नहीं आता है।
मामला हल करने के लिए बातचीत करने की जरूरत है। जो हो रहा है इससे लोगों को उल्लू बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है किसी और मुल्क से आतंकी आ सकते हैं। पाकिस्तान से हमने चार जंग की। बॉर्डर आज भी वही है। इससे अमन नहीं आता है। यह बंद नहीं होगी। वहीं कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर पोस्ट किया कि जिस समय सीमा पर हमारी सेना के तीन अधिकारियों के शहीद होने की दुखद खबरें आ रही थीं उसी समय बीजेपी मुख्यालय में बादशाह के लिए जश्न की महफिल सजी थी। चाहे कुछ भी हो जाए, प्रधानमंत्री अपनी वाहवाही को टाल नहीं सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *