नकल विरोधी अध्यादेश पारित होने पर भाजपा ने जताया सरकार का आभार
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड सरकार द्वारा विधानसभा में नकल विरोधी अध्यादेश पारित करने पर भाजपा जिला संगठन ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत ऊखीमठ, नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत तिलवाड़ा में इस ऐतिहासिक कदम के समर्थन में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने नकल विरोधी सख्त कानून बनाकर एक साहसिक और ऐतिहासिक कार्य किया है। इस कानून का उद्देश्य परीक्षा की अखंडता को बाधित करने, अनुचित तरीकों का उपयोग करने, प्रश्न पत्रों का खुलासा करने एवं अन्य प्रकार से जुड़े अपराधों को रोकना है। अध्यादेश में सख्त से सख्त जुर्माना एवं कारावास का भी प्रावधान रखा गया है। नकल विरोधी अध्यादेश से अब आगे की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहेगी स इस मौके पर कार्यक्रम में अलग-अलग नगर पंचायतों में पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, मंडल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, धूम सिंह राणा, अनिल कोठियाल, जयप्रकाश सेमवाल, बीना राणा, राय सिंह राणा, अनुसूया भट्ट, पूर्व जिला महामंत्री विक्रम सिंह कंडारी, अजय सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, जिला कोषाध्यक्ष कुलबीर सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र सिंह बर्त्वाल, जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल जिला मंत्री अंजना रावत, आईटी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी विकास नौटियाल, अध्यक्ष नगर पंचायत ऊखीमठ विजय राणा, अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मंडल प्रभारी भगत कोटवाल, गजपाल सिंह रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित राणा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चंद्र मोहन सेमवाल, द्गिम्बर रमलवान, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, अनुराग भट्ट आदि मौजूद थे।