भाजपा 30 अगस्त तक करेगी मंडल कार्यशालाओं का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा के सांगठनिक जनपद पौड़ी की तीन विधानसभाओं के 14 मंडलों में सदस्यता अभियान को लेकर 30 अगस्त तक मंडल कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यशालाओं के आयोजन को लेकर जहां तिथियां घोषित कर दी गई है। वहीं मुख्य वक्ताओं की सूची भी जारी कर दी गई है।
अभियान के जिला संयोजक संपत रावत ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत से रायशुमारी के बाद समस्त मंडलों के कार्यशालाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। साथ ही सदस्यता अभियान प्रतिनिधि, विधानसभा विस्तारक प्रभारी व मुख्यवक्ता भी तैनात कर दिए हैं। जिला संयोजक संपत रावत ने बताया कि जिले की विधानसभा चौबट्टाखाल के बीरोंखाल में 30 अगस्त को मंडल कार्यशाला होगी। यहां अभियान प्रतिनिधि नरेंद्र डंडरियाल व विधानसभा विस्तारक प्रभारी राय सिंह नेगी होंगे। एकेश्वर में जिला महामंत्री शशि रतूड़ी, सतपुली में ऋषि कंडवाल, बीरोंखाल में पुष्कर जोशी व पोखड़ा में डा. मनमोहन घिल्डियाल मुख्य वक्ता होंगे। विधानसभा पौड़ी के अगरोड़ा में 28, पौड़ी नगर, पौड़ी ग्रामीण व कल्जीखाल में 29 और कोट में 30 अगस्त को कार्यशाला होगी। यहां अभियान प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी व विधानसभा विस्तारक प्रभारी मातवर नेगी रहेंगे। पौड़ी नगर व अगरोड़ा में शशि रतूड़ी, पौड़ी ग्रामीण में जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, कल्जीखाल में दिगंबर नेगी, कोट में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगत किशोर बड़थ्वाल मुख्य वक्ता होंगे। बताया कि विधानसभा श्रीनगर के पाबौ, थलीसैंण और खिर्सू मंडल में 28, पैठाणी और श्रीनगर में 29 अगस्त को मंडल कार्यशाला आयोजित होगी। जहां मैत्री प्रकाश अभियान प्रतिनिधि और मातवर रावत विधानसभा विस्तारक प्रभारी होंगे। श्रीनगर और खिर्सू मंडल में जिला संयोजक संपत रावत, पाबौ में मातवर रावत, पैठाणी में राजेंद्र रौथाण और थलीसैंण में मैत्री प्रकाश मुख्य वक्ता रहेंगे।