जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भाजपा के जनपद प्रभारी मदन कौशिक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को जितवाने का मन बना लिया है। कहा कि यदि भाजपा के प्रत्याशी जीतते हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर विकास होगा। भाजपा सबका साथ सबका विकास सूत्र को लेकर कार्य करती है।
शनिवार को मदन कौशिक ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना है। केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हितों को लेकर कार्य कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में जनता को विशेष योजनाओं का लाभ मिला है। यही कारण है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्हें उम्मीद है कि ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत सदस्य तक मैदान में उतरे भाजपा के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र को डबल इंजन का लाभ मिलेगा। केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार होने से गांव में बजट की कोई कमी नहीं रहेगी। कहा कि पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा का सेमीफाइनल है। विधानसभा चुनाव में भी जनता विकास कार्यों को ही वोट करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, पूर्व विधायक मुकेश कोली, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल आदि मौजूद रहे।