भाजपा निकालेगी थैंक्यू पदयात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा के चौबट्टाखाल विधानसभा का बूथ सशक्तीकरण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी विजय कपरवाण ने कहा कि पौड़ी जिले की तीनों विधानसभाओं के बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम हो गए हैं अब आगे होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को अवगत करा दिया गया है जिससे सभी कार्यक्रमों को सही तरीके से सम्पन्न किया जा सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा नकल विरोधी कानून बनाए जाने पर थैंक्यू धामी नाम से एक पदयात्रा युवा मोर्चा के द्वारा रखी गई है। जो श्रीनगर, पौड़ी नगर पालिका, थलीसैंण व सतपुली नगर पंचायत में निकाली जाएगी। इस पदयात्रा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे। कहा कि विधानसभा के बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में बूथ स्तर तक पार्टी के द्वारा पदाधिकारी बनाए गए हैं। इस मौके पर श्रेश महाराज, पुष्कर जोशी, ओमपाल, नरेंद्र डंडरिंयाल, प्रभु शरण, मैत्री प्रकाश, गणेश रावत, सुरेंद्र बिष्ट, महिपाल नेगी आदि शामिल रहे।