जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस दौरान आमजन को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
बुधवार को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुबह से ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए हमें अधिक से अधिक रक्तदान करना चाहिए। जीवन में रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, जगमोहन रावत, प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी, जितेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।