अल्मोड़ा कोतवाल को हटाने की मांग पर मुखर हुए भाजपा कार्यकर्ता
अल्मोड़ा। कोतवाल पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी से मुलाकात की। मामले को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा, जल्द कार्रवाई की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय से मुलाकात की। कहा कि बीते दिनों विकास भवन में तालाबंदी के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और अल्मोड़ा कोतवाल के बीच धक्का मुक्की हो गई थी। आरोप लगाया कि कोतवाल ने जबरन धक्का मुक्की शुरू की। जिससे वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कोतवाल के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, धर्मवीर आर्या, मनोज जोशी, नवीन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।