हरिद्वार। गैरसैंण में मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों पर हंगामे और अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही कांग्रेस का पुतला दहन किया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आपदाओं को लेकर कांग्रेस चर्चा कराने में नाकाम रही और सिर्फ हंगामे के जरिए माहौल बिगाड़ने का काम किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने जनता के पैसों से बने सदन में जिम्मेदारी निभाने के बजाय हंगामा, नारेबाजी और तोड़फोड़ कर लोकतांत्रिक मूल्यों की खुलेआम हत्या की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जिस तरह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।