जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी और भाजपा जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने जीएसटी बचत उत्सव के तहत नगर भ्रमण कर स्थानीय व्यापारियों एवं ग्राहकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत भी की। उन्होंने जीएसटी की नई दरों के लागू होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं ने व्यापारियों और आम जन को गुलाब के फूल भेंटकर जीएसटी 2.0 को बचत उत्सव के रूप में मनाया। उन्होंने व्यापारियों एवं आम जन से त्योहारों के इस समय में प्रधानमंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल एवं स्वदेशी के आह्वान के अनुरूप स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। नगर भ्रमण के दौरान व्यापारियों और आम लोगों से मुलाकात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी ने खाद्य पदार्थों, कपड़ा, मिठाई, मेडिकल और अन्य दुकानों पर रुक कर दुकानदारों से नई दरों को लेकर बातचीत करते हुए विश्वास जताया कि जीएसटी 2.0 के बाद आम लोगों के जीवन में बड़ी बचत होगी और इसके दीर्घकालिक आर्थिक फायदे होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू कर आम लोगों को आर्थिक आजादी की सौगात दी है। आम आदमी के जीवन से जुड़ी अधिकांश वस्तुओं की कीमत में बड़ी कटौती को पूरा देश बचत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी सेवक राम मनुजा, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र आर्य, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, विजयानन्द पोखरियाल नगर अध्यक्ष विकास मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष अनीत चावला, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राजदीप माहेश्वरी, आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, पार्षद नीरू बाला खंतवाल, ऋतु चमोली, जयप्रकाश ध्यानी, प्रवेंद्र रावत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।