भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाई ड़ मुखर्जी की जयंती
पिथौरागढ़। जनसंघ के संस्थापक ड़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह से मनाई। वक्ताओं ने कहा ड़ मुखर्जी ने भारत की एकता को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए उनके प्रयासों के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। बुधवार को नगर के खड़कोट स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष बिरेंद्र वल्दिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ड़ मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्घांजलि दी। वक्ताओं ने मुखर्जी को सांस्तिक राष्ट्रवाद का शिल्पी बताया। कहा कि वह ना सिर्फ मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने के पक्षधर थे बल्कि उनका मानना था कि विकास में जनभागीदारी के बिना कोई भी देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने सत्ता की लालसा के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर जनसंघ की स्थापना की। यहां विधायक विशन सिंह चुफाल, पूर्व राज्यमंत्री केदार जोशी, नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, जिला महामंत्री बसंत जोशी, महिमन कन्याल, पाल वल्दिया, इंदर लुंठी, महेश पाठक, राजेश शर्मा, बसंत वर्मा, जितेंद्र नगरकोटी, राम सिंह बिष्ट, रवी बसेरा, मनोज मेहता, हनी शाह, माला सौन, मीना बिष्ट, शुभम चंद, गोपाल चंद, अकबर खान रहे।
नेहरू युवा केंद्र के युवाओं न रक्तदान किया
पिथौरागढ़। नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने ड़ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती पर रक्तदान किया। बुधवार को जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा के नेतृत्व में युवा जिला अस्पताल स्थित बल्ड बैंक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 20 यूनिट रक्त का दान किया।