भाजपा कार्यकर्ताओं ने जखोली में घर-घर जाकर बांटे अक्षत
रुद्रप्रयाग। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जखोली में घर घर जाकर लोगों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दे रहे हैं। पूजित अक्षत जखोली के कोट बांगर,बजीरा,डांगी,पांजणा,सुमाड़ी,बड़मा सहित विभिन्न मण्डलों में वितरित किये हैं। जखोली गांव में आयोजित कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करते हुए संयोजक भूपेंद्र भण्डारी ने कहा है कि कार्यकर्ताओं द्वारा विकासखण्ड जखोली के गांवों में जाकर स्थानीय लोगों को पूजित अक्षत देकर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रहे हैं। अक्षत वितरण के दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं महिलाएं मौजूद रहे। उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही जखोली के तहसील परिसर से बाजार से होते हुए रामाश्रम राम मंदिर तक रामलला की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में स्कूली व सभी गांवों के युवक एवं महिला मंगल दल व्रत धारण कर आयेंगे ओर मन्दिर प्रांगण में आयोजित भव्य भण्डारे में भोग लगने के बाद अन्न ग्रहण करेंगे। कहा कि लोग अपने अपने घरों में 22 जनवरी को रामायण का पाठ करें। अक्षत वितरण कार्यक्रम में संयोजक भूपेंद्र भण्डारी,प्रधान लखपति देवी,सम्मा देवी,पूर्व प्रधान गुलाबी देवी, बीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।