शाह को फिर टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई

Spread the love

नई टिहरी : भाजपाइयों ने टिहरी संसदीय सीट पर सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को एक बार फिर टिकट दिए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए हनुमान चौक पर आतिशबाजी करने के बाद मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट मिलने से टिहरी सीट पर भाजपा की रिकार्ड जीत होगी। सोमवार को सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट मिलने पर भाजपाइयों ने जमकर खुशी जाहिर की। हनुमान चौक पर एकत्र होकर सांसद के पक्ष में नारेबाजी करने के साथ ही जमकर आतिशबाजी की और उसके बाद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण किया। भाजपाइयों ने लोकसभा सीट टिहरी के लिए मेहनत करने की बात कहते हुए कहा कि टिहरी सीट की रिकार्ड जीत देश में भाजपा को बढ़त दिलाने के साथ ही मोदी को एक बार फिर देश का पीएम बनाने का काम करेगी। वक्ताओं ने कहा कि सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह का कार्यकाल बहुत ही साफ-सुथरा व जनप्रिय रहा है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों के लिए पूरी तत्परता से काम किया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, महामंत्री राजेंद्र जुयाल, प्रमुख सुनीता देवी, गीता रावत, प्रिंसी रावत, इंद्रा आर्य, लीला मखलोगा, विमला खड़का, रवि सेमवाल, अनुसूया प्रसाद नौटियाल, विनीत उनियाल, विजय कठैत, मस्ता नेगी सहित दर्जनों मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *