भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया जिला महामंत्री विदित शर्मा का स्वागत
हरिद्वार। भाजयुमो के जिला महामंत्री बनाए गए विदित शर्मा का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रकांत पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राठी चौक पर फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे ने पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विदित शर्मा को भाजयुमो जिला महामंत्री बनाए से कार्यकर्ताओं जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है। जिसका लाभ विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। युवा मोर्चा जिला महामंत्री के पद पर रहते हुए विदित शर्मा निश्चित तौर परयुवाओं को साथ बेहतर कार्य करेंगे। युवा मोर्चा प्रभारी गौरव भारद्वाज, महामंत्री अंकुश भाटिया, कमल गुप्ता ने कहा कि युवा मोर्चा में लंबे समय से सक्रिय विदित शर्मा निश्चित तौर पर नए दायित्व का निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा हरिद्वार विधानसभा सीट को एक फिर भारी बहुमत से जीतेगी। नवनियुक्त जिला महामंत्री विदित शर्मा ने पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करना और विधानसभा चुनाव में जनपद में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना ही उनका लक्ष्य है। स्वागत करने वालों में महामंत्री तरुण नैयर, दिनेश पांडे ,विकल राठी, विदेश चौहान, सन्नी गिरी, मुकेश पूरी, मोहित यार्याल, लक्की शर्मा, प्रदीप त्यागी, शिवम ठाकुर, रामवतार शर्मा, जितेंद्र कुमार, इत्यादि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।