भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के संबोधन को सुना
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर भाजपा मंडल में महा जनसंपर्क अभियान के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिति पैलेस में एकत्रित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोपाल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को एलईडी के माध्यम से सुना।
इस मौके पर श्रीनगर मंडल के संयोजक व जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली ने कहा कि अपने-अपने बूथ को जीत लिया तो कोई भी चुनाव हो उसको जीतना बहुत आसान हो जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपना बूथ जीता चुनाव जीता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी ने बूथ स्तर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रीति गोस्वामी, वासुदेव कंडारी, संजय गुप्ता, सौरभ पांडे, दिनेश पटवाल, हरि सिंह बिष्ट, कुशलानाथ, पूजा गौतम, गणेश प्रसाद टम्टा, पंकज रावत, अंजना डोभाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)