श्रीनगर गढ़वाल। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर श्रीनगर भाजपा मंडल द्वारा रविवार को गोला पार्क में प्रदर्शन किया गया। भाजपाइयों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक मामला नहीं, बल्कि देश की जनता से जुड़ा एक गंभीर विषय है, जिसे कांग्रेस वर्षों से नजरअंदाज करती आ रही है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, प्रदेश मंत्री डॉ सुधीर जोशी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को चलाने वाले समूह एजेएल (एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड) की करोड़ों की देनदारी पर संबंधित कांग्रेस नेताओं ने मिलकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का पैसा लगाकर लोन को चुकता किया। बाद में एजेएल को यंग इंडिया कंपनी को बेचा गया। यंग इंडिया कंपनी में भी अधिक हिस्सेदारी सोनिया और राहुल गांधी की रही है। कहा कि हजारों करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी को केवल 50 लाख में बेचा जाना बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। उन्होंने कांग्रेस पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। मौके पर पार्षद शंकरमणि मिश्रा, शुभम प्रभाकर, अंजना डोभाल, वासुदेव कंडारी, कुशलानाथ, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।