रुद्रप्रयाग : भाजपा की शक्ति केंद्र की बैठक में कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी मेहनत के साथ जुटने का आह्वान किया गया। सतेराखाल, मायकोटी शक्ति केंद्र की बैठक सतेराखाल और फलासी, दुर्गाधार, चोपता शक्ति केंद्र की बैठक चोपता में संपंन हुई। बैठक में केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से संपर्क करने एवं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन बताना है। बैठक में मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, अर्जुन नेगी, विक्रम पेलड़ा, सतेन्द्र बत्र्वाल, गंभीर बिष्ट, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, लक्ष्मण बत्र्वाल, महेंद्र कुमार, रामेश्वर सेमवाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)