सिटिंग विधायक को टिकट देने से भाजपाईयों ने जताई नाराजगी
नई टिहरी। सिटिंग विधायक शक्तिलाल शाह को घनसाली सुरक्षित सीट से दोबारा टिकट दिए जाने से भाजपा में बगावत के स्वर सुनाई देने लगे है। पार्टी के फैसले से नाराज तीन दावेदारों ने घनसाली बाजार के एक होटल में प्रेस वार्ता कर वर्तमान विधायक को प्रत्याशी बनाये जाने पर नाराजगी जताई है। घनसाली से भाजपा प्रत्याशी की दौड़ में शामिल दर्शनलाल, सोहन लाल और प्रेमलाल त्रिकोटिया ने बैठक में कहा कि घनसाली की जनता 2022 में बदलाव चाहती थी, लेकिन पार्टी ने पूर्व विधायक को प्रत्याशी बनाकर जनता की भावनाओं का अनादर किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है। कहा हम समर्थकों और क्षेत्र की जनता की भावनाओं की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। पूर्व जिपंस व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम लाल त्रिकोटिया ने कहा कि पार्टी ने लगातार तीन बार षड़यंत्र के तहत उनका नाम पैनल से हटाया है। तथा उनकी वरिष्ठता व पार्टी में की गई सेवाओं की अनदेखी की गई है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडवाल और दर्शनलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया है,सीएम से वार्ता के बाद वह शीघ्र अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे। कहा भाजपा संघ के प्रति आस्था रखते हुए तीनों में से एक व्यक्ति निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर जनता की अपेक्षाओं को पूर्ण करने का काम करेगा।