भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला के कोटद्वार विस सीट से दावेदारी के मायने
-सांसद अनिल बलूनी के करीबी माने तो हैं बिपिन कैंथोला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी विधानसभा चुनाव में चर्चित कोटद्वार सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तराखंड से राज्यसभा में सदस्य अनिल बलूनी के करीबी बिपिन कैंथोला के दावेदारी करने से भाजपा में ही नहीं विपक्ष में भी खलबली मच गई है। राजनीतिक सूत्रों के अनुसार लोकप्रिय सांसद अनिल बलूनी के करीबी बिपिन कैंथोला जो इस समय उत्तराखंड भाजपा के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त हैं, के द्वारा कोटद्वार विस सीट से भाजपा के टिकट की दावेदारी करने से अन्य दावेदार भी सकते में हो सकते हैं। क्योंकि सांसद अनिल बलूनी के करीबी द्वारा कोटद्वार सीट से टिकट की दावेदारी करने का सीधा अर्थ है कि या तो अनिल बलूनी अपने शिष्य बिपिन कैंथोला को भाजपा की राजनीति में कोटद्वार में स्थापित कर चुनाव बाद भाजपा के बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री के दावेदारी के लिए सीट खाली करने की गारंटी के साथ प्रदेश में अपनी धमाकेदार एंट्री करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कोटद्वार विधानसभा सीट से दावेदारी पेश की है। उनका कहना है कि भाजपा उत्तराखंड में युवा सरकार का नारा दे रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका मिलता है तो भाजपा और मजबूत होगी। कोटद्वार विधानसभा की बात करें तो यह हमेशा से ही हॉट सीट रही है। वर्तमान में भाजपा की ओर से इस विधानसभा से कई ऐसे चहरे हैं जो टिकट की दौड़ में शामिल हैं। इन सभी में बिपिन कैंथोला की बात करें तो वह उत्तराखंड में पिछले 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह कई सामाजिक संघठनों में सदस्य हैं और आमजन के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति के समय से जुड़े हैं और कोटद्वार से लेकर दिल्ली की केंद्रीय राजनीति में अपना स्थान बनाया है। उनकी भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से सीधे व मजबूत संबंध जो उन्हें टिकट दिलाने में काफी मदद कर सकता है। इसके अलावा उन्हें भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का करीबी माना जाता है, जो उनके जनाधार को और मजबूत बनाता है।