हरिद्वार। मायापुर वार्ड की पार्षद सीट पर फिर से भाजपा की झोली में आयी है। यहां मंजू रावत ने जीत हासिल की। इस सीट भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरण जैसल दो बार पार्षद निर्वाचित हुई थी जबकि इसी सीट से उनके पति सभासद रह चुके हैं। मायापुर वार्ड से इस बार भाजपा ने मंजू रावत को मैदान में उतारा था। इस सीट पर पिछले बीस साल से जैसल परिवार का ही कब्जा था। इससे पूर्व नगर पालिका के समय लगातार दो बार किरण जैसल के पति सभासद निर्वाचित हुए थे। इस बार मंजू रावत पर भाजपा का खेला गया दांव कामयाब रहा।