पौड़ी सीट पर प्रत्याशी बदलना भाजपा का फायदेमंद सौदा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पौड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। इस सीट पर बीजेपी ने निर्वतमान विधायक का टिकट काटते हुए राजकुमार पोरी को मैदान में उतारा था। राजकुमार पोरी को टिकट देने का फैसला पार्टी के हित में रहा और उन्होंने बड़े अंतर से पौड़ी विधानसभा सीट भाजपा के पक्ष में डाली। पौड़ी आरक्षित विधानसभा सीट से इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निर्वतमान विधायक मुकेश कोली का टिकट काट दिया था। मुकेश कोली पर उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनदेखी करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही मुकेश कोली का विभिन्न गांवों में भ्रमण के दौरान विरोध हुआ था। जिस पर भाजपा ने पौड़ी सीट से मुकेश कोली का टिकट काटकर राजकुमार पोरी को टिकट दिया था। राजकुमार पोरी पिछले लंबे समय से पौड़ी आरक्षित सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे थे और लगातार दो साल तक उनको टिकट नहीं मिल पाया था। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में भी नवल किशोर को ही मैदान में उतारा था। नवलकिशोर साल 2017 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े थे और करीब 7 हजार वोटों से हारे थे। नवलकिशोर लगातार दूसरी बार कांग्रेस के टिकट से पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए।