समस्या का निस्तारण न होने पर भाजयुमो ने फूंका महापौर का पुतला
-बोले, हल्दूखाता, मोटाढाक व अन्य क्षेत्रों में पिछले छह माह से खराब हैं हाई मास्क लाइट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हल्दूखाता, मोटाढाक व अन्य क्षेत्रों में पिछले छह माह से हाई मास्क लाइट खराब है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का आरोप है कि कई बार इस संबंध में नगर निगम व महापौर को बताया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे आक्रोशित भाजयुमो कार्यकत्र्ताओं ने महापौर का पुतला दहन किया।
शनिवार को भाजयुमो कार्यकत्र्ता नगर निगम परिसर में एकत्र हुए। यहां उन्होंने पुतले को आग के हवाले करते हुए कहा कि हाई मास्क लाइट खराब होने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कई समस्याएं व्याप्त हैं, लेकिन शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है। इस मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सौरभ नौडियाल, जिला मंत्री मनीष आर्य, रजनीश बेबनी, अतुल डोबरियाल, आशीष रौतेला, मोहित कंडवाल, राहुल जोशी, मोहित भाटिया आदि मौजूद रहे।