भाजयुमो ने निकाली विकास तीर्थ बाइक रैली
आमजन से की सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आठ वर्ष पूरे होने पर भारतीय युवा मोर्चा की ओर से शहर में विकास तीर्थ बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
सोमवार शाम भारतीय युवा मोर्चा व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के समीप एकत्रित हुए। यहां से कार्यकर्ता केंद्र सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड, देवी रोड होते हुए भाबर की ओर रवाना हुए। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना है। कहा कि भाजपा की राजनीति समाजिक सुखद बदलाव एंव जनता की खुशहाली की दिशा में केंद्रित रहती है। पिछले आठ वर्षों में देश ने कई इतिहास स्थापित किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त व विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा है। भाजपा कार्यकत्र्ताओं की ओर से जनकल्याण में शुरू की गई योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। रैली के दौरान आमजन को सरकारी की योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ नौटियाल, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, भाबर मंडल महासचिव गौरव जोशी, शशि बाला केष्टवाल, पंकज भाटिया, मोहन कुमार, रजर्न ंसह आदि मौजूद रहे।