महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने पर बीके लक्ष्मी और लक्ष्मी सम्मानित
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं पर आधारित जागरूकता नाटकों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में आध्यात्मिक राजयोग के जरिए महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने वाली प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि श्रीनगर की प्रभारी बीके नीलम बहन एवं योग के जरिए लोगों का स्वस्थ्य जीवन जीने की कला सिखाने वाली पंतजलि योग पीठ की सह प्रभारी लक्ष्मी पंवार शाह को महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ठ योगदान देने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र धिरवाण, मुख्य वक्ता प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के उत्तराखंड के निदेशक एवं प्रभारी बीके मेहर चंद, विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री अनिता बुढ़ाकोटी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना गैरोला, बीके नीलम, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, गायनी विभाग के एचओडी डॉ. नवज्योति बोरा ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया गया। वक्ताओं ने अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कराने की प्रशंसा की। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार, डॉ. व्यास राठौर, डॉ. ललित पाठक, डॉ. तृप्ति, डॉ. अनुष्का, डॉ. नेहा, संजय गुप्ता, रेखा रावत गुप्ता, अरूण बडोनी, संदीप पंवार, मुकेश उनियाल, विजयलक्ष्मी उनियाल, विजेन्द्र सिंह, जतिन सिंह, भवतोष, मनमोहन सिंह, विक्रम भंडारी, रूचि पुरोहित, रूचि काला, कुसुम मैठानी, नाहिद अख्तर, दीपा, प्रशांत सहित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। (एजेंसी)