रुद्रप्रयाग।आगामी 10 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर बदरी-केदार मंदिर समिति का एडवांस दल 15 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगा। केदारनाथ पहुंचकर एडवांस दल यहां बिजली, पानी सहित कई मूलभूत सुविधाएं बहाल करेगा ताकि कपाट खुलने तक यहां किसी तरह की परेशानी न हो। हर साल की तरह केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पहले विभिन्न विभागों के एडवांस दल केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इससे पहले यहां सुविधाएं बहाल की जाएंगी। इसी उद्देश्य से बदरी-केदार मंदिर समिति का एडवांस दल 15 अप्रैल तक केदारनाथ रवाना हो सकता है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही देश-विदेश के यात्रियों में खुशी का माहौल है। देशभर में सनातन धर्म से जुड़े लोग बेसब्री से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केदारनाथ में बदरी-केदार मंदिर समिति अपनी व्यवस्थाओं की बहाली एवं विभिन्न तैयारियों के लिए अप्रैल माह में अग्रिम दल केदारनाथ भेजेगी जो सभी तैयारियां पूरी करेंगे। इधर, बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि बदरी-केदार मंदिर समिति का 20 सदस्यीय एडवांस दल 15 अप्रैल के करीब केदारनाथ रवाना होगा, जो केदारनाथ पहुंचकर बर्फ से हुई क्षति के साथ ही बिजली, पानी की आपूर्ति बहाल करेगा। साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाएं तैयार करेगा। दल में विशेष रूप से इंजीनियर, बिजली, पानी के तकनीशियन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे।