बीकेटीसी बोर्ड में 127 करोड़ का बजट मंजूर

Spread the love

देहरादून। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की बुधवार को हुई बोर्ड बैठक में 127 करोड़ का बजट मंजूर किया गया। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में केदारनाथ हेली हादसे के साथ ही अन्य दुर्घटनाओं पर शोक जताया गया। कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में हुई बैठक की शुरुआत श्री बदरी विशाल और श्री केदारनाथ की आरती के साथ हुई। बैठक में मंदिर समिति के वर्ष 2025-26 के लिए 1270999070 रुपये बजट का प्रावधान किया गया है। श्री बदरीनाथ धाम के लिए 642227070 रुपए और श्री केदारनाथ धाम के लिए 628770000 रुपये बजट का प्रावधान किया गया। श्री केदारनाथ धाम के लिए 409337000 रुपए का व्यय दिखाया गया। बदरीनाथ धाम के लिए 568683320 का व्यय दिखाया गया। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से धामों की व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा में इजाफा किया जाएगा। बैठक में केदारनाथ हेली सेवा दुर्घटना में दिवंगत हुए मंदिर समिति कर्मचारी विक्रम रावत समेत यात्राकाल के दौरान दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष विजय कपरुवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, धीरज पंचभैया मोनू, देवी प्रसाद देवली, राजपाल जड़धारी, प्रह्लाद पुष्पवान, डा. विनीत पोस्ती, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, नीलम पुरी, दिनेश डोभाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *