रुद्रप्रयाग : मुख्यालय स्थित नए बस अड्डे में बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवान के कार्यालय का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। पूजा-अर्चना के साथ बीकेटीसी उपाध्यक्ष का कार्यालय खोला गया। इससे तीर्थयात्रियों को अनेक जानकारियां प्राप्त करने के साथ ही बीकेटीसी से जुड़ी छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान एवं यात्रा को लेकर अनेक जानकारियां भी हासिल करने को अवसर मिलेगा। कार्यालय शुभारंभ के दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवान को मिठाई खिलाकर बधाई दी। विधायक ने कहा कि मुख्यालय में कार्यालय खुलने से बीकेटीसी से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित करने में मदद मिलेगी। इस मौके पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि बदरी-केदार मंदिर समिति यात्रियों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। कार्यालय खोलने का उद्देश्य भी जन सेवा के साथ तीर्थयात्रियों की सेवा करना है। इस मौके पर गौरव चौधरी, विकास डिमरी, सुनील नौटियाल, राकेश मोहन बिष्ट, अनिल भट्ट आदि मौजूद थे। (एजेंसी)