कुंडा टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना-प्रदर्शन
काशीपुर। एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों ने कुंडा स्थित टोल प्लाजा पर करीब दो घंटे तक धरना दिया। इस दौरान किसान नेता केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। जसपुर विधायक आदेश चौहान भी किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के लोग कुंडा थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पहुंचे। जहां उन्होंने 12 से 2 बजे तक टोल प्लाजा को गाड़ियों के लिए फ्री कर दिया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती हैं। किसानों ने तय किया कि अगले दो दिन में किसान यूनियन के पदाधिकारी बैठक कर अगली रणनीति बनाएंगे। किसानों ने कहा कि दिल्ली उनसे दूर नहीं है। किसानों ने नोएडा, संगू बर्डर और दिल्ली एनसीआर में किसानों को रोकने की घोर निंदा की। तराई किसान संगठन के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि आंदोलन का समाधान नहीं निकला तो किसान सभी टोल फ्री करा देंगे। भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि आंदोलन को धार देने के लिए दिल्ली बार्डर पर पहुंचेंगे। वहां मनदीप सिंह ढिल्लों, राजू छीना, अमनप्रीत सिंह, हरदेव सिंह हैरी, विक्की रंधावा, शाहरुख, टीकाराम सैनी, सुरजीत ढिल्लों, सपा के नाजिम सैफी, रवि छाबड़ा, रविंद्र सिंह, गुरदयाल सिंह, परविंदर सिंह, गोल्डी सिंह आदि थे। वहीं बाजपुर में शनिवार को कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। वहां के किसान नेता भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलने गए हैं।