रुड़की(। भाकियू टिकैत के प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना आयुक्त संतोष मर्तोलिया से मिलकर उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी के बंद होने की आशंका जताई है। कहा कि मिल के बंद होने से किसानों को गन्ना बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इससे उनके भुगतान में देरी और आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है। भाकियू के जिला प्रवक्ता राकेश लौहान के साथ लोगों ने काशीपुर जाकर कार्यालय में गन्ना आयुक्त को बताया कि मिल बंद होने पर किसानों गन्ना बेचने का कोई विकल्प नहीं बचेगा और इससे चीनी मिलें किसानों का भुगतान रोक सकती हैं। उन्होंने कहा कि मिल को किसी भी हाल में बंद न होने दिया जाए, ताकि किसान अपना गन्ना सुचारू रूप से सप्लाई कर सकें।