हल्द्वानी में सुबह से छाए रहे काले बादल, रुक-रुककर बारिश जारी

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को सुबह से ही काले बादल छाये रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। शहर में 28 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। आसमान में छाए काले बादलों की वजह से हल्द्वानी में दिन में ही अंधेरा हो गया। दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादनू , नैनीताल, चम्पावत व बागेश्वर जिले में छह अगस्त यानि बुधवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जलभराव और बाढ़ का भी पूर्वानुमान किया गया है। सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। कहां कितनी हुई बारिश आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में नैनीताल में 40 एमएम, कालाढूंगी में 38 एमएम, रामनगर में 1.4 एमएम, श्री कैंचीधाम में 10 एमएम, बेतालघाट में 20.1 एमएम व खनस्यू में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। जिले में एक राष्ट्रीय राज्य मार्ग, तीन राज्य मार्ग और 6 ग्रामीण मार्ग बाधित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *