जासूसी कर केंद्र सरकार कर रही ब्लैकमेल
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने पेगासस के माध्यम से पत्रकारों,जज सहित अन्य लोगों की जासूसी करने पर विरोध जताया है। युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर ने कहा पीएम मोदी व भाजपा सरकार ने यह दिखा दिया कि वे सत्ता में बने रहने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। पेगासस से राहुल गांधी व कई नेताओं के साथ ही पत्रकारों की जासूसी की गई जो लोकतंत्र की हत्या है। कहा जनता की आवाज उठाना व भाजपा की कमजोरी सार्वजनिक करना मोदी को बर्दाश्त नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने जनता की आवाज दबाने के लिए इस तरह का कृत्य किया। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है। कहा इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। साथ ही नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को अपना पद छोड़ देना चाहिए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र मामले की उच्चस्तीय जांच के आदेश जारी नहीं हुए तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।