अश्लील वीडियो और फोटो बना विवाहिता को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला की फोटो और वीडियो एडिट कर अश्लील बनाकर ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक महिला की डेढ़ माह की बच्ची के अपहरण करने धमकी भी दे रहा है। पांच लाख रुपये और सोने की मांग की गई।
पुलिस के मुताबिक उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र निवासी एक युवती की शादी साल 2021 में हुई थी। काफी समय से ललतारौ पुल निवासी नमन उसे सोशल मीडिया पर फर्जी नामों से आईडी बनाकर परेशान कर रहा है। उसका चेहरा लगाकर अश्लील फोटो, वीडियो भेजता है। पति को बातने पर जब उन्होंने उससे बात की तो गाली गलौच करते हुए धमकी दी। पांच लाख और गोल्ड की मांग की। ऐसे नहीं करने पर आगे भी परेशान करते रहने की धमकी दी। मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के चलते महिला ने उसे ब्लक कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसकी डेढ़ महीने की बच्ची के अपहरण की धमकी दी। इस मामले में पहले एक बार कोतवाली में समझौता भी हो चुका है। कोतवाली प्रभारी भावना र्केथोला ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।