बीलएलओ ने गरुण एप के लिए मोबाइल की मांग उठाई
चम्पावत। गरुण ऐप डाउनडोल करने के संबंध में निर्वाचन अधिकारियों ने बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जिसमें लोहाघाट और बाराकोट की बीएलओ ने निर्वाचन विभाग से ज्यादा स्टोरेज वाले मोबाइल फोन देने की मांग उठाई। जीजीआईसी सभागार में निर्वाचन से आए डाटा आपरेटर देवेन्द्र सिंह रावत ने बीएलओ को गरुण ऐप के माध्यम से वोटर आईडी को बताना सिखाया। उन्होंने प्रारुप छह, प्रारुप सात और प्रारुप आठ के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरुण एप को मोबाइल में डाउनलोड कर अनलाइन कार्य किया जाएगा। बैठक में कई बीइएलओ ने बताया कि उनके पास एंड्रायड मोबाइल की कमी है। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल विभाग की ओर से दिए गए हैं, उनमें स्टोरेज की कमी होने के कारण साफ्टवेयर को लोड करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएलओ ने निर्वाचन से ज्यादा स्टोरेज वाले मोबाइल फोन की मांग उठाई। इस मौके पर निर्वाचन से शक्ति बहादुर, चन्द्रकांत बिष्ट, बीएलओ मीना बोहरा, मंजू जोशी, अनिता देवी, जानकी जोशी, निर्मला कनौजिया, सीता पुजारी, समिना बानों आदि मौजूद रहीं।