क्रिकेट प्रतियोगिता का ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने किया उद्घाटन
पिथौरागढ़। ग्राम सभा रमतोली के सेलपानी खेल मैदान में धामी गांव क्रिकेट क्लब के द्वारा संचालित जय छिपला केदार क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ने रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। उद्घाटन मुकाबले में टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुमती की टीम 59 रनों में अल आउट हो गई। राथी के गुड्डू, प्रेम, हरीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमश: 3- 3 और 2 विकेट झटके, लक्ष्य का पीछा करते हुए राथी की टीम ने धीरज धामी 24 तथा युवराज धामी के 22 रनों की मदद से 5 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त करते हुए 9 विकेट से उद्घाटन मुकाबला जीत लिया। निर्णायक की भूमिका प्रेम सिंह महर तथा नरेंद्र बिष्ट के द्वारा निभाई गई। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य देवराज बिष्ट राम सिंह बिष्ट पूरन धामी प्रेम सिंह धामी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। आयोजन समिति के गोविंद सिंह धामी किशन धामी कैलाश सिंह दान सिंह,महेंद्र धामी तथा वीर सिंह धामी के द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।