ब्लॉक प्रमुख ने मंच व यात्री शैड का किया लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख मीना राणा व द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने खैरालिंग महादेव मंदिर में मंच व यात्री शैड का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को क्षेत्र के बेहतर विकास का आश्वासन दिया।
ऐतिहासिक खैरालिंग मुण्डेश्वर महादेव मेले में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा व ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा का ग्रमीणों ने ढोल दमाऊं के साथ स्वागत किया। पट्टी बारहस्यूं के अन्तर्गत असवालस्यूं पट्टी के सांगुडा गांव में खैरालिंग महादेव का बहुत महत्व है, आदिकाल से ही खैरालिंग देवता का ग्रामीण पूजन करते आ रहे है। मेले के प्रथम दिन ग्राम मिरचौड़ा, थैर, रिठोली के ग्रामीणों ने गाजे-बाजों के साथ मंदिर में ध्वजा चढाई। कार्यक्रम में प्रमुख बीना राणा, महेन्द्र सिंह राणा, मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र सिंह मवाड़ा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, राकेश मोहन, प्रधान अजय पटवाल, अशोक रावत, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष यशोदा पटवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयकृत सिंह, प्रवेन्द्र नयाल, सुरजीत सिंह, दीपक असवाल, भारतभूषण, खण्ड़ विकास अधिकारी जगमोहन सिंह बिष्ट, प्रधान सुनील नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष रमेशचन्द्र शाह आदि मौजूद रहे।
खैरालिंग मेले में उमडे़ श्रद्धालु
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के ऐतिहासिक खैरालिंग महादेव मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस पौराणिक मेले में असवालस्यूं, मनियारस्यूं, पटवालस्यूं, कफोलस्यूं पट्टियों के श्रद्धालुओं सहित प्रवासी लोगों ने भी खैरालिंग महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कोरोना काल के बाद इस साल बड़ी तादाद में यहां श्रद्धालु पहुंचे। सांगुडा गांव में खैरालिंग महादेव मंदिर परिसर में मेले में ग्रामीण ढोल दमाउं की थाप सुनाई दी। पहले दिन ग्राम मिरचौड़ा, थैर, रिठोली के ग्रामीणों ने मंदिर में ध्वजा चढ़ाई।