ब्लॉक प्रमुख ने किया नवनिर्मित टिन शेड का लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के अगरोड़ा स्थित ग्राम तोली में प्रमुख ने नवनिर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया। मंदिर में टिन शेड का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कल्जीखाल की ब्लॉक प्रमुख बीना राणा और द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने नवनिर्मित टिन शेड का रिबन काटकर लोकार्पण किया। ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने कहा कि टिन शेड का निर्माण क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन भंडारी के प्रयासों से हुआ है। विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि मंदिर में टिन शेड का निर्माण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह भंडारी, महेंद्र, रमेश चंद्र शाह, दीपक असवाल, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।