ब्लाक प्रमुख ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, निराकरण का आश्वासन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भेल्डा बड़ा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान गांव में पंचायत भवन का भी लोकार्पण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि भेल्डा बड़ा में वर्ष 2009-10 से पंचायत भवन का कार्य लंबित पड़ा हुआ था। ग्रामीण लगातार पंचायत भवन निर्माण की मांग उठा रहे थे। बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को जल्द भवन निर्माण के निर्देश दिए। पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों को गोष्ठी सहित अन्य कार्य करवाने में मदद मिलेगी। बैठक में उन्होंने ब्लाक की ओर से ग्राम सभाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। कहा कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को खेती से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख को जंगली जानवरों सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार, सहायक पंचायत अधिकारी ज्योतिष चंदोला, ग्राम प्रधान निजुम, उपप्रधान पूजा देवी, संजीव पाल, विनीत सैनी, संतोषी गुसाईं, पंकज नेगी, मीनाक्षी, मीनाक्षी रावत, सुधीर मलिक, गोपीचंद आदि मौजूद रहे।