ब्लक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने 49 लाभार्थियों को किया सम्मानित
रुद्रपुर। राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर रुद्रपुर ब्लक में लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लक प्रमुख ममता जल्होत्रा ने 49 लाभार्थियों को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चौक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ऐसे लाभार्थियों जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण हो चुके है उनको भी सम्मानित किया गया। गुरुवार को ब्लक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लक प्रमुख ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही कहा कि सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है। सरकार विकास में कोई कमी नही छोड़ रही है। प्रदेश सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल में विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने भी प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। भाजपा हमेशा ही विकास की सोच लेकर चलती है और इसी के चलते विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले ले रहे हैं। सीएम, प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा के अनुसार वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिये विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। धामी सरकार प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिये प्रतिबद्घ है। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर लाभार्थियों के साथ ही ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।