ब्लॉक प्रमुख ने दिया ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के डागर पट्टी के अन्तर्गत चार सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का पाली गांव में क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए कीर्तिनगर के ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र के गांवों की सुध नहीं ली जा रही है, जिससे आज ग्रामीण गांव में ही आंदोलन के लिए विवश हो रहे है। उन्होंने शासन-प्रशासन से जल्द ग्रामीणों की मांगे हल करने की मांग की। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व क्षेपं सदस्य लोकेन्द्र नेगी ने कहा कि ग्रामीणों की मुआवजा, क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते, मोटर निर्माण से भवनों को बने खतरे को ठीक करने, फसलों का मुआवजा देने और सिंचाई नहरों को ठीक करने की मांग है, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कई मर्तबा विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के समर्थन में गीताराम भट्ट, जगदीश प्रसाद फोंदणी, दिनेश प्रसाद, सरोजनी देवी, कुंदन लाल, ध्यान सिंह, तेजपाल सिंह, सूर्यपाल सिंह, सूरजा देवी, बसंती देवी, भगवान प्रसाद भट्ट, जगतराम भट्ट, मुकेश, नाम्बरी देवी आदि मौजूद थे।