ब्लॉक प्रमुख ने किया शहीद मूर्ति सिंह की प्रतिमा का अनावरण
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के राजस्व गांव कपरोली कड़ाकोट में 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के शहीद नायक मूर्ति सिंह की प्रतिमा का अनावरण ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर सोबन सिंह पंवार ने किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर राइंका कपरोली की छात्राओं ने स्वरस्वती वंदना व लोक गायन रोशन लाल व दीपक की टीम ने शानदार लोग गीतों की प्रस्तुति दी।
मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने कहा कि वतन के लिए शहीद हुए मूर्ति सिंह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके पद चिह्नों पर चलकर मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करें। ग्राम प्रधान कपरोली सुनील कुमार ने कहा कि शहीद मूर्ति सिंह की शहादत को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया गया है। कहा ग्राम पंचायत कपरोली से 60 से अधिक सैनिक देश सेवा में है जो गांव के लिए गर्व की बात है। संचालन दिनेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण कीर्ति नगर टिहरी प्रतिनिधि कुंवर नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी डा. वाईएस नेगी, प्रधानाचार्य उमेश सिंह रावत, तहसीलदार सुनील राज, जिला पंचायत सदस्य खोला दुर्गा रावत, सुभागा देवी, गंभीर सिंह, दिनेश सिंह, पूर्व सैनिक केशर सिंह, जोत सिंह, हुकम सिंह, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)