खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों को दिया कठोर कार्यवाही का आश्वासन
खंड शिक्षा अधिकारी ने किया राईकॉ बग्याली का स्थलीय दौरा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली में शिक्षिका से अभद्रता एवम अभिवाहकों के शिकायती पत्र के जांच के चरण में खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने शनिवार को जीआईसी बग्याली का स्थलीय दौरा किया। उन्होंने आरोपों से संबंधित दोनों पक्षों के गवाहों की शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी है।
अभिभावकों के साथ वार्ता कर उन्होंने जानकारी दी की शिक्षिका से अभद्रता मामले में कठोर और दंडात्मक कार्यवाही की संस्तुति की गई है। वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति एवम अपुणु गौ मुल्क विकास समिति की विद्यालय संबंधी अनियमिताओं की जांच के बाद उन्होंने विद्यालय प्रशासन को उनमें सुधार के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। अभिभावकों की शिकायत के बाद उन्होंने आरोपी शिक्षक को अग्रिम कार्यवाही तक खंड शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सीमा धस्माना, प्रधानाचार्य अरविंद अरोड़ा, अपुणु गौ मुल्क विकास समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना, रमेश पसबोला, गोपाल रावत, सचिव प्रवेंद्र रावत सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।