ब्लॉक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर प्रधानों ने जताई नाराजगी
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के प्रधान संगठन ने विभिन्न समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई है। संगठन पदाधिकारियों ने बीडीओ से मिलकर ब्लॉक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी जताते हुए संगठन की समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को भिलंगना ब्लॉक प्रधान संगठन की बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में प्रधानों ने मनरेगा, राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त के कार्यों का भुगतान समय पर न होने, जल जीवन मिशन में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, एनजीओ से ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट न कराने की मांग को लेकर चर्चा की। प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि राज्य व केंद्रीय वित्त के ऑनलाइन भुगतान के लिए नामित जिला मुख्यालय में स्थित एंड्सन बैंक के बजाय घनसाली के बैंकों में किया जाना चाहिए। महासचिव वीरपाल बिष्ट ने ब्लॉक व फील्ड कर्मचारियों के ग्राम प्रधानों को तवज्जो न देने के साथ ही अपना कार्य कार्य क्षेत्र में मौजूद न रहकर देहरादून व अन्य शहरों में रहकर करने की शिकायत की। उन्होंने कर्मचारियों पर कार्य की माप व भुगतान में भी प्रधानों को गुमराह कर मनमर्जी करने की बात कही। बैठक के बाद प्रधानों ने ब्लॉक कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ से मिलकर कर्मचारियों पर अंकुश लगाने की मांग की। संगठन ने ब्लॉक कर्मचारियों की कार्यशैली में सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मौके पर यशवंत गुसाईं, उदय नेगी, सविता मैठाणी, विक्रम नेगी, किशन वेदवाल, रामलाल, ममता देवी, लक्ष्मी देवी, आशाराम बडोनी, सुधीर नौटियाल, लक्ष्मण कैंतुरा, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे।